Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

पलामू किला रोड में बने डिभाइडर में टकराने से बाइक सवार सड़क दुर्घटना में तीन लोग हुआ गम्भीर रूप से घायल ।सभी घायलों को बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर भेजे पीएमसीएच मेदनिनगर ।

बेतला ,बरवाडीह,,,, संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

पलामू किला रोड में बने डिभाइडर में टकराने से बाइक सवार सड़क दुर्घटना में तीन लोग हुआ गम्भीर रूप से घायल ।सभी घायलों को बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर भेजे पीएमसीएच मेदनिनगर ।

 

थाना प्रभारी ने दिखाया मानवता ,,खुद सभी घायलो को एम्बुलेंस मे किया सवार ,,,इससे देखकर ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को दिया धन्यवाद ।

 

बेतला नेशनल पार्क घुमने आए तीन युवक सागर कुमार विवेक कुमार धनंजय कुमार जो पलामू मेदनिनगर के रहने तीनों युवक पलामू किला घुमने जा रहा था इसी बीच रोड किनारे बना डिभाइडर से जा टकराया जिसके बाद स्थानिय लोग ने बरवाडीह पुलिस को सुचना दिया जिसके बाद थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह और पिकेट के जवानों ने पहुचकर सभी घायलों को टेम्पू से बेतला पीकेट लाकर एम्बुलेंस से पीएमसीएच मेदनिनगर भेजने का काम किया । वहीं एक माह में दो लोग की उसी डिभाइडर में टकराने से हुई थी और इस तीन युवक में एक का भी बनी नाजूक हुइ है नाजूक स्थिती इस घटना के बाद थाना प्रभारी श्रीनिवास ने घटनास्थल पर पहुंचकर डिभाइडर को खोलवा कर सेफ्टी करा दिया गया और स्थानिय ग्रामीणों को कहा की आप लोग इस दुर्घटना में सहयोग किए बहुत अच्छा लगा की पुलिस का सहयोग आपलोग करते हैं वहीं ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को भी धन्यवाद देते हुए कहा की आप सड़क दुर्घटना में तत्परता दिखाते हैं बहुत अच्छा पुलिस है आपका ।

 बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने घायल युवक को एम्बुलेंस में चढ़ाते हुए ,वहीं घटना स्थल पर पहुंचकर डिभाइडर को दुरूस्त करते ।

Related Post