*पेट्रोल लोड टैंकर को ले उड़े अपराधी, ड्राइवर खलासी को रस्सी से बांध जंगल में छोड़ा
संवाद संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा। थान क्षेत्र में अपराधियों ने तेल टैंकर लूट जैसी बड़ी घटना को अंजाम दिया है।अपराधी पहले गाड़ी को ओवरटेक करके रुकवाया जिसके बाद ड्राइवर खलासी को अपने कब्जे में लेते हुए पेट्रोल लदा टैंकर को अगवा कर लिया। अपराधी टैंकर के ड्राइवर व खलासी को रस्सी से बांध जंगल में छोड़ फरार हो गए।मिली जानकारी के अनुसार टैंकर संख्या जेएच 02 आर 0712 में रांची डिपो से पेट्रोल लोड कर छतरपुर जा रही थी टैंकर में ड्राइवर जैनुल अंसारी व खलासी गोपाल चंद्र ओबरॉय सवार थे।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि टैंकर जैसे ही अमझरिया घाटी के समीप नर्सरी के पास पहुंची है पीछे से एक कार ने टैंकर को ओवरटेक करके रुकवाया जिसके बाद उसमें तीन अपराधी कार से उतरे और टैंकर में सवार हो गए और ड्राइवर खलासी को अपने कब्जे में लेते हुए गाड़ी को अगवा कर लिया।अपराधी ड्राइवर खलासी समेत टैंकर को लेकर चंदवा शहर होते हुए बालूमाथ की ओर भाग निकले।बाद में टैंकर ड्राइवर व खलासी को रस्सी से हाथ पीछे बांध कर नगर स्थित चोरझरिया के समीप जंगल मे उन्हें छोड़ टैंकर लेकर फरार हो गए।सुबह ड्राइवर-खलासी चंदवा थाना पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी।गौरतलब हो कि इस तरह की लूटकांड पहले इस क्षेत्र में नही हुई टैंकर लूटकांड की घटना के बाद क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।इस संबंध में पुनि सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने कहा कि पुलिस अनुसंधान चल रहा है जल्द ही टैंकर और इस लूटकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।