बरवाडीह पुलिस की सहयोग से 5,छात्र छात्रों के बीच मोबाइल किया गया वितरण और मोबाइल किया जाएगा वितरण थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ।
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
लातेहार एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर बरवाडीह थाना परिसर में शुक्रवार को आयोजित दैनिक जागरण ,और लातेहर पुलिस के सौजन्य से दान करे फोन के तहत बरवाडीह डीएसपी दिलु लोहरा ने 5, गरीब बच्चों को पढ़ने के लिए मोबाइल दान किया गया।
मौके पर डीएसपी दिलु लोहरा ने कहा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर बच्चो के स्कूल बंद कर ऑनलाइन पढ़ाई की जा रही है लोकिन ग्रामीण क्षेत्रो में मोबाइल फोन के अभाव में कई बच्चों ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित रह जाते है। इस समस्या को देखते हुए दैनिक जागरण और लातेहर पुलिस साथ मिलकर मोबाइल दान, विधा दान अभियान शुरू किया है। इस अभिया का मुख्य उद्देश्य लोगो के मदद से मोबाइल संकल्प कर गरीब जरूरत मंद बच्चे के बीच मोबाइल का वितरण करना है। वर्तमान समय मे स्कूली शिक्षा प्राप्त करने का एक मात्र साधन ऑनलाइन क्लास है। लेकिन उन बच्चों के पास स्मार्टफोन है और न ही लैपटॉप या कम्पूयटर है जिसके चलते बरवाडीह थाना परिसर में शुक्रवार डीएसपी दिलु लोहरा को हाथों पांच गरीब बच्चों के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया गया। उन्हों ने कहा कि यह अभियान अभी जारी रहेगा।
मौके पर इस्पेक्टर चन्द्र शेखर चौधरी,थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह, एस आई राहुल कुमार, पूर्व मुखिया हुलास कुमार सिंह, प्रेम सिंह पुलिस पदाधिकारी रहे मौजूद ।

