Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

महुआडांड़ संत तेरेसा के हॉस्टल के बच्चियों के बीच कम्बल का किया गया वितरण।

झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक जिस आवास में चलता है उसके के मालिक ब्रजकिशोर जयसवाल उर्फ अप्पी जयसवाल की ओर से दिन बुधवार को संत तेरेसा उच्च विद्यालय महुआडांड़ की हॉस्टल बालिका के बीच कम्बल का वितरण किया गया। इस संबंध में उन्होंने कहा कि इनदिनों मौसम ने अचानक करवट ले ली है, जहाँ तापमान में भारी गिरावट आई है। जिससे कि ठण्ड का प्रकोप बढ़ गया है, जिसको ध्यान में रखते हुए आज हॉस्टल की बालिकाओं के बीच 40 कम्बल का वितरण किया गया। जिससे कि बच्चियों को ठण्ड से राहत मिल सके। वहीं मौके पर उपस्थित डॉ एम आलम दंत चिकित्सक ने कहा कि हॉस्टल के जिस किसी बच्ची को दाँत में किसी भी प्रकार से कोई परेशानी हो तो वे शीघ्र ही क्लिनिक में आकर मिल सकते हैं, उनका फ्री इलाज का प्रावधान किया गया है। इस मौके पर अप्पी जयसवाल, डॉ एम आलम, मदन प्रसाद, सिस्टर संजीता, सिस्टर जयंती व हॉस्टल की बालिकाएं उपस्थित रही।

Related Post