Breaking
Fri. Jan 3rd, 2025

लातेहार- प्रखंड- बरवाडीह अंतर्गत थाना-छिपादोहर के थाना प्रभारी विश्वजीत तिवारी द्वारा एक आवश्यक सूचना, छिपादोहर थाना अंतर्गत जितने भी पंचायत आते हैं, किसी भी व्यक्ति का घर पर खराब एंड्राइड मोबाइल या लैपटॉप बेकार घर पर पड़ा हुआ है,उस सामान को थाने में लाकर जमा कर दिया जाए

बेतला बरवाडी संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

*लातेहार- प्रखंड- बरवाडीह अंतर्गत थाना-छिपादोहर के थाना प्रभारी विश्वजीत तिवारी द्वारा एक आवश्यक सूचना, छिपादोहर थाना अंतर्गत जितने भी पंचायत आते हैं, किसी भी व्यक्ति का घर पर खराब एंड्राइड मोबाइल या लैपटॉप बेकार घर पर पड़ा हुआ है,उस सामान को थाने में लाकर जमा कर दिया जाए स्वेच्छा से,

ताकि रिपेयरिंग करके,गरीब और असहाय बच्चों के लिए पुराना एंड्राइड मोबाइल फोन या लैपटॉप रिपेयरिंग करके ऑनलाइन पढ़ने के लिए गरीब बच्चे के दिया जा सके, सभी ग्रामीणों से खराब और पुराने एंड्राइड फ़ोन और लैपटॉप दान करने की अपील की है, इस सम्बंध में थानेदार विस्वजीत तिवारी ने बताऐ,कि छिपादोहर थाना में मोबाइल बैंक बनाया गया है,जिसमे वैसे पुराने या बेकार एंड्रॉइड फोन लैपटॉप आदि जो आपके द्वारा प्रयोग नहीं किया जा रहा है,उसे थाना में जमा करें,ताकि उसे ठीक करा कर गरीब बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिये, गरीब बच्चों के लिए दिया जा सके, छिपादोहर थाना प्रभारी ने यह भी कहे, कि अगर आपके छोटे से सहयोग से गरीब बच्चों का भला और भविष्य बन जाता है तो इससे भलाई बढ़कर और क्या चीज हो सकता है, मोबाइल और लैपटॉप जमा करने वालों को स्वाहा दर्ज करते हुए प्राप्ति रसीद दी जाएगी, जिससे आने वाला दिन में भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नही हो, अधिक जानकारी और सूचना देने के लिए इस मोबाइल नंबर 6204836593 पर सम्पर्क करें,*

Related Post