*बेतला ,डीसी अबु इमरान पहुंचे पोखरी कला वैक्सीनेशन का लिया जायजा । पोखरी कला में कम वैक्सीनेशन देखकर कर सहिया को बर्खाशत करने के लिए बीडीओ राकेश सहाय को दिया निर्देश ।
बरवाडीह//बेतला संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह प्रखंड के पोखरी कला में वैक्सीनेशन को लेकर इन दिनों लगातार जिला प्रशासन के आदेश पर शिवीर लगाकर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए किया जा रहा है जागरूक इसी बीच लातेहार उपायुक्त अबु इमरान ने पोखरी कला पहुंचकर लोगों से वैक्सीन सम्बंधित बीडीओ राकेश सहाय और डां अशीष कुमार से पुछताछ किया गया की छिपादोहर बरवाडीह पोखरी कला वेक्सीनेशन की प्रतिशत कम क्यो है

इस बात पर सहिया से जब उपायुक्त पुछताछ करने लगे तो सहिया चम्पा देवी और राजकुमारी देवी सही रिपोर्ट नहीं दी जिसके बाद उपायुक्त ने तत्काल दोनों सहिया को हटाने की बात बोले और बीडीओ राकेश सहाय को निर्देश दिए की जल्द वैक्सीनेशन का प्रतिशत बढाए नहीं तो सभी स्वास्थ कर्मी और क्षेत्र में काम कर रहे कर्मी पर कारवाई किया जाएगा ।वहीं उपायुक्त ने केड छिपादोहर वैक्सीन सेंटर जाकर जांच करते हुए सभी जनप्रतिनिधी लोग को वैक्सीन दिलाने के लिए सहयोग करने के लिए कहा और सभी प्रखंड कर्मी अपने अपने क्षेत्र में जाकर वैक्सीन लेने के लिए लोगों को जागरूक करें ।मौके पर बरवाडीह बीसीओ अनुज श्ररवण ,डा अशीष कुमार ,हेसामूल अंसारी ,बनवारी सिंह फेकु राम जुगेशवर राम अनुज कुमार विवेक कुमार संगीता कुमार रंजीश कुमार कई लोग रहे पोखरी कला वैक्सीनेशन सेंटर पर ।

