Breaking
Fri. Jan 3rd, 2025

बरवाडीह,बेतला, दुर्घटना ग्रस्त क्रेटा को सुरक्षित थाना ले जाने के लिए घ़टो करना पड़ा मस्कत, बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने खुद टांचन तार कार के निचे प्रवेश कर जेसीबी से सुरक्षित पहुंचाया बेतला पीकेट

बरवाडीह,बेतला, दुर्घटना ग्रस्त क्रेटा को सुरक्षित थाना ले जाने के लिए घ़टो करना पड़ा मस्कत, बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने खुद टांचन तार कार के निचे प्रवेश कर जेसीबी से सुरक्षित पहुंचाया बेतला पीकेट ।

बरवाडीह //बेतला संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह थाना क्षेत्र के कुटमू ,और बेतला के नजदिक क्रेटा और इंडिगो बोलेनो में आमने सामने टकर हो गई थी जिसके बाद क्रेटा पुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया था जिसके बाद ग्रामीण और पुलिस के सहयोग से किसी तरह क्रेटा को खड़ा कर दिया गया था ,लेकिन एक पहिया पुरी तरह से टुट चुका था चल नहीं पाने की वजह से क्रेटा रोड पर था और रात अधिक होते जा रहा था इसी बीच बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह और ड्राइवर राकेश तिवारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कार को कब्जे में लेकर सुरक्षित जेसीबी के सहारे और थाना प्रभारी ने दल बल के साथ पैदल चलकर बेतला पीकेट में सुरक्षित क्रेटा को लगाया ।वहीं थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने बेतला के आस पास के ग्रामीण जनताओ को सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया ।

Related Post