महुआडांड में रविवार को साल का सबसे अधिक ठंडा रहा दिन के 12 बजे महुआडा़ड का तापमान 10 डिग्री के नीचे था। सुबह ग्रामीणों इलाकों में बर्फ की मोटी चादर खलिहान में रखे धान और आलू के फसलों पर थी । जिससे सबसे अधिक आलू और सब्जी के फसलों को नुकसान हो रहा है ।
महुआडांड प्रखंड में पिछले दो तीन दिनों मौसम ने अचानक करवट लिया है तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।कनकनी काफी बढ़ गई है सर्द हवाओं से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। ठंड बढ़ने और बर्फ जम जाने के कारण महुआडांड़ की विभिन्न इलाकों में धान आलू समेत अन्य फसलों का नुकसान हो रहा है। वहीं दो-चार दिनों से देखा जा रहा है कि ठंड बढ़ जाने के कारण महुआडांड़ में सुबह लकड़ी बेचने वाले महिलाओं का ठंड को लेकर की हालत खराब रहती है।