Breaking
Thu. Dec 26th, 2024

बरवाडीह थाना क्षेत्र के चपरी में वृद्ध महिला का शव कुआ में होने की सुचना पर बरवाडीह पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लिया ।

बरवाडीह थाना क्षेत्र के चपरी में वृद्ध महिला का शव कुआ में होने की सुचना पर बरवाडीह पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लिया । वहीं डीएसपी दिलू लोहरा और थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौत की कर रहे जांच ।

बरवाडीह बेतला ,,,संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह थाना क्षेत्र के चपरी गांव के ललमटिया टोला स्थित कुआं में शनिवार शाम को वृध्द महिला सुकरी देवी 69 वर्ष का शव मिला है। मृतका के घर से करीब सौ गज दूर सड़क के किनारे स्थित कुआं में उसका शव था। उसकी मौत कैसे हुई,यह अभी पूरी तरह स्पष्ट नही हो पाई है। घटना की सूचना पाकर डीएसपी दिलू लोहरा,थाना प्रभारी श्री निवास कुमार सिंह पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और शव को कुआं से बाहर निकाल कर महिला की मौत होने के बारे में तहकीकात की। मृतका के बेटा अनिल सिंह ने बताया कि उसकी मां गुरुवार की शाम करीब पांच बजे घर से निकली थी,लेकिन जब वह वापस घर नही लौटी तो उसकी उसी समय से खोजबीन की जा रही थी। इसी दौरान शनिवार शाम करीब तीन बजे उसकी मां का शव घर से थोड़ी दूर स्थित कुआं में रहने के बारे में पता चला। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। अनिल ने डीएसपी के समक्ष आशंका जताते हुए कहा कि उसकी माँ को मारपीट कर कुआं में डाला गया है। डीएसपी दिलू लोहरा और थानेदार श्री निवास सिंह ने कहा कि कुआं में डूबने से उक्त महिला की मौत होने की संभावना है। डीएसपी ने मृतका के पुत्र अनिल को दिलासा देते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यदि मारपीट से उसकी मां की मौत होने की बात सामने आती है तो इस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। घटना की जांच -पड़ताल की जा रही है।

Related Post