कंचनपुर निवासी मोहन सिंह के सुझबुझ से रेल दुर्घटना होने से बचाया ।वहीं मोहन सिंह को बरवाडीह स्टेशन प्रबंधक एके,त्रिवेदी ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित ।
बरवाडीह, बेतला,,संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह -डालटनगंज रेल मार्ग पर मंगरा -केचकी के बीच टूटी अप रेल पटरी पर मालगाड़ी चलती हुई रूक गई । जिससे उक्त मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल -बाल बच गई। ग्रामीण मोहन सिंह की तत्परता से मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बची। रेल पटरी टूटने के कारण उक्त मालगाड़ी करीब दो घण्टे तक वहां खड़ी रही।इतने देर तक इस लाइन पर ट्रेन का परिचालन भी बाधित रहा। इसकी सूचना पाकर बरवाडीह स्टेशन प्रबंधक एके द्विवेदी ,रेल पथ निरीक्षण रेल कर्मियों की टीम के साथ वहां पहुंचे। टूटी रेल पटरी को मरम्मत करने के बाद मालगाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। स्टेशन प्रबंधक एके द्विवेदी ने इसकी पुष्टि की है । कहा कि जब मालगाड़ी कोयले लेकर डालटनगंज की ओर जा रही थी तो उक्त स्टेशन के बीच खम्भा संख्या 268/ 23 से 25 के पास सुबह 7:10 बजे अप रेल पटरी अत्यधिक पड़ रही ठंड से टूटी हुई थी। ग्रामीण मोहन सिंह की नजर टूटी रेल पटरी पर पड़ी। उंन्होने मालगाड़ी के ड्राईवर को रेल पटरी टूटने का इशारा किया । जब तक ड्राइवर ट्रेन को ब्रेक मार कर रोकता तब तक मालगाड़ी के 30 वैगन उसी टूटी ट्रैक पर चलते हुए आगे बढ़ गई। मालगाड़ी को रोकने के बाद ड्राइवर टूटी रेल ट्रैक को आकर देखा और रेलवे विभाग को इसकी सूचना दी। उंन्होने बताया कि रेल कर्मियों की टीम वहां पहुंच कर टूटी पटरी के उपर से मालगाड़ी के वैगन को काट कर बैक किया गया।