Breaking
Fri. Dec 27th, 2024

गीता जयंती के अवसर पर अल्पोना मेहंदी शंखध्वनि और चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन

आज  गीता जयंती के पूर्व संध्या पर जुड़ी गांव के राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण मैं अल्पना,मेहदी, शंखध्वनि और चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या मैं गांव के महिलाये और बच्चों ने भाग लिया।प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली के रूप में माताजी आश्रम की ओर से सुनील कुमार दे,शंकर शंकर चंद्र गोप,कृष्ण मंडल और यादव भट्टाचार्य ने सहयोग दिया।इस अबसर पर अशोक भट्टाचार्य, नारायण चटर्जी,हरिमोहन गोप,मधु भट्टाचार्य, सुप्रभा भट्टाचार्य और भट्टाचार्य परिवार गांव के लोग काफी संख्या में उपस्थित थे।

Related Post