Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

हरहरगुट्टू में एसआरके कमलेश इलेक्ट्रो होम्योपैथी यूनिट ने 68 मरीजों को निशुल्क चिकित्सीय सलाह एवं दवाइयां दी

जमशेदपुर (हरहरगुट्टू) परम वैभव संस्था द्वारा हरहरगुट्टू बड़ा तालाब के नजदीक अभ्युदय पब्लिक स्कूल परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आई एच एम ओ जिला अध्यक्ष सह मेडिकल कैंप कोऑर्डिनेटर एसआरके कमलेश के इलेक्ट्रो होम्योपैथी यूनिट के सहयोग से 68 मरीजों स्वास्थ्य की जांच की गई, चिकित्सिय सलाह एवं दवाइयां इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक डॉ पूजा कुमारी, डॉ खुशबू ने दी एवं मरीजों के मधुमेह एवं ब्लड प्रेशर की जांच मैं एसआरके का महत्वपूर्ण योगदान रहा,

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा सीडीएस जनरल बिपिन रावत की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, मौके पर संस्था के वीरेंद्र कुमार दुबे, पूनम देवी, रितेश दुबे, अमन जयसवाल, विशाल दुबे एवं विनोद कुमार इत्यादि ने शिविर सफल बनाने मेंं सहयोग दिया

 

Related Post