Breaking
Mon. Mar 17th, 2025

एसडीओ महुआडांड़ की अगुवाई में डोर टू डोर धूम धूम कर कराया जा रहा है वैक्सीनेशन का कार्य

एसडीओ महुआडांड़ की अगुवाई में डोर टू डोर धूम धूम कर कराया जा रहा है वैक्सीनेशन का कार्य।

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सुरीन के अगुवाई में वैक्सीनेशन कार्य को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग, प्रखंड प्रमुख जॉन वाल्टर तिर्की, महुआडांड़ चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित खलखो, स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा समेत अन्य लोगों के द्वारा वैक्सीनेशन का कार्य कराया जा रहा है। इसी कड़ी में आज शनिवार को परहाटोली पंचायत के शाहपुर एवं विश्रामपुर गांव में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए टीका लगाया जा रहा है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि लातेहार उपायुक्त के निर्देश अनुसार हम लोगों के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है हम लोगों को महुआडांड़ में सत प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य कराना ताकि हमारा प्रखंड कोरोना के प्रकोप से बचा रहे।

वही प्रखंड विकास पदाधिकारी का कहना है कि जितना संभव हो सके हम लोग घूम घूम कर वैक्सीनेशन का काम कराएंगे ताकि शत-प्रतिशत लोगों को कोरोना कि टिकट दिया जा सके।

Related Post