Breaking
Thu. Dec 26th, 2024

टोटो गोविंदपुर बारडीह उत्तरी बरगांव नाथपुर एवं रेडवा में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम,

टोटो गोविंदपुर बारडीह उत्तरी बरगांव नाथपुर एवं रेडवा में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, आपके द्वार कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही है धज्जियां

*_“आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आज सदर प्रखंड के टोटो, चैनपुर प्रखंड के बारडीह, जारी प्रखंड के गोविंदपुर, सिसई प्रखंड के उत्तरी बरगाँव, पालकोट प्रखंड के नाथपुर तथा कामडारा प्रखंड के रेड़वा पंचायतों में शिविर लगाया गया_*

 

“आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आज सदर प्रखंड के टोटो, चैनपुर प्रखंड के बारडीह, जारी प्रखंड के गोविंदपुर, सिसई प्रखंड के उत्तरी बरगाँव, पालकोट प्रखंड के नाथपुर तथा कामडारा प्रखंड के रेड़वा पंचायतों में शिविर लगाकर सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ योग्य लाभुकों से योजना संबंधित आवेदन प्राप्त करते हुए उनका त्वरित निष्पादन किया गया।

 

*_आज आयोजित पंचायतस्तरीय शिविरों में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा के जॉब कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त करने तथा प्रवासी श्रमिकों के लिए प्राथमिकता के आधार पर जॉब कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया। फूलो-झानो आशीर्वाद योजना के तहत हड़िया बिक्री के रोजगार में संलग्न महिलाओं की पहचान कर उन्हें वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराया गया। शिविर में श्रम विभाग द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगारों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन सुनिश्चित कराया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को पोषण से संबंधित जानकारियां दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए स्टॉल के माध्यम से संबंधित पंचायतवासियों के साथ-साथ सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए ग्रामीणों का ऑन-द-स्पॉट स्वास्थ्य जाँच की गई तथा उन्हें कोविड टीकाकरण का डोज दिलाते हुए उन्हें कोविड टीकाकरण के प्रति प्रेरित किया गया। साथ ही उनसे शिविर में धान अधिप्राप्ति, पेंशन, केसीसी, ऑनलाइन लगान रसीद/ दाखिल खारिज/ सीमांकन/ मकान क्षति/ फसल क्षति संबधी आवेदन प्राप्त किए गए।सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच कंबल वितरण किया गया। सोना-सोबरन धोती/लुंगी-साड़ी योजना के तहत लाभुकों के बीच वस्त्र वितरण किया गया। इसके साथ ही शिविर में चिकित्सा अनुदान योजनांतर्गत आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त किए गए। शिविरों में वनाधिकार पट्टा, जाति आवासीय, राशन कार्ड, विधवा/ वृद्धावस्था/ दिव्यांग पेंशन, ग्रीन कार्ड आदि का लाभ दिलाने हेतु संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करते हुए कार्यों का निष्पादन भी किया गया।_*

 

*पालकोट प्रखंड के नाथपुर पंचायत में आयोजित पंचायतस्तरीय शिविर में 20 लाभुकों को वृद्धावस्था पेंशन तथा 02 लाभुकों को विधवा पेंशन का लाभ दिलाया गया। वहीं 02 लाभुकों के बीच 50 हजार की राशि का केसीसी वितरित किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में 90 लाभुकों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। इसके साथ ही 20 लाभुकों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया गया तथा जॉब कार्ड नवीकरण हेतु 50 लाभुकों से आवेदन प्राप्त किए गए। समाज कल्याण विभाग द्वारा 05 लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजन के तहत 05-05 हजार की राशि प्रदान की गई। इसके अलावा 21 लाभुकों से नए योजनाओं में जोड़ने हेतु आवेदन भी प्राप्त किए गए। सिसई प्रखंड के उत्तरी बरगाँव में आयोजित पंचायतस्तरीय शिविर में जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा के द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। चैनपुर प्रखंड के बारडीह पंचायत में आयोजित पंचायतस्तरीय शिविर में लाभुकों के बीच सोना सोबरन धोती/ साड़ी-लुंगी योजना के तहत वस्त्रों का वितरण किया गया। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए लेकिन गुमला जिले के विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में चल रहे आपके द्वार कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग कहीं दिखाई नहीं दे रहा है जिसका मुख्य कारण है कि कार्यक्रम के आयोजन में प्रशासनिक लापरवाही देखने को मिल रही है।

Related Post