Breaking
Fri. Dec 27th, 2024

वृद्ध महिला का पुलिस ने किया शव बरामद,पुलिस कर रही है सभी बिन्दुओं पर जांच।

वृद्ध महिला का पुलिस ने किया शव बरामद,पुलिस कर रही है सभी बिन्दुओं पर जांच।

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विश्रामपुर से पहले ग्राम नगर प्रतापपुर रोड किनारे 10 फीट के धोढ़ा(गड्डे) में एक वृद्ध महिला का शव बरामद किया गया है।ग्रामीणों की सुचना पर घटना स्थल पर डीएसपी राजेश कुजूर के नेतृत्व में इंस्पेक्टर धर्मदेव पासवान, पुअनि संजय रत्न पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया।

मौके पर महिला के पास से आधार कार्ड, बैंक पासबुक,कम्बल, झोला,चादर एवं पासबुक से पांच सौ रुपए एवं झोला से दो सौ रुपए कुल सात सौ रुपए बरामद किया गया है।आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक से महिला की पहचान सुखमनी कुजूर पति अलफोंस कुजूर ग्राम कटकनया थाना रायडीह जिला गुमला के रूप में हुई है।वहीं पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है कि महिला कैसे पहुंची और मौत का क्या कारण हो सकता है। इस संबंध में डीएसपी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा इस महिला को कल शाम शाहुपूर गाँव की तरफ जाते देखा गया था। यह मानसिक रूप से बीमार थी। शायद शौच जाने के क्रम में ढोड़ा में गिर गई जहाँ हल्का पानी था । जिसपर रात भर पडे़ रहने से ठंड से उसकी मौत हो गई । वही इस संबंध में थाना प्रभारी संजय रतन ने बताया कि आधार कार्ड के आधार पर पता मिलने से रायडीह थाना प्रभारी को फोन कर मृतक के परिजनों खबर करने की बात कही गई है । उनके परिजनों के आते ही आगे की कारवाई कि जाएगी ।

Related Post