बसिया, किसानों से भुगतान के नाम पर ठगी करने का प्रयास गुमला।
बसिया : अब ग्रामीण क्षेत्रों के भोले भाले किसानों पर भी साइबर ठगों की कुदृष्टि पड़ने लगी है।अपनी कुत्सित कुदृष्टि के बीच इन दिनों लैम्पसों की आड़ में स्थानीय किसानों पर निशाना साधा जा रहा है।
*मिली जानकारी के अनुसार छद्म नाम से उन किसानों को कॉल किए जा रहे हैं जिन्होंने लैम्पस के माध्यम से धान की बिक्री की है। ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जब इन धान बिक्रेता किसानों को उनके बैंक एकाउंट में अवरोध और कुछ बचे हुए रकम की अदायगी के नाम पर झांसे में लेते हुए ठगी का प्रयास सामने आ रहा है।*
इस क्रम में बकाया भुगतान के नाम पर किसानों को बैंक के एकाउंट नंबर व आईएफएससी कोड जमा करने की जटिल प्रक्रिया की जानकारी देते हुए पहले तो उन्हें एक तरह के मानसिक दबाव में लाने का प्रयास किया जाता है और बाद में सरल भुगतान के हवाले से उन्हें नेट बैंकिंग या गुगल पे पर भुगतान का विकल्प प्रस्तुत किया जाता है।
*ज्ञातव्य है कि नौ दिसंबर के अपराह्न कुछ ऐसे ही घटनाक्रम के बीच गुमला के जिला आपूर्ति पदाधिकारी कार्यालय का नाम लेकर फोन नम्बर 7739999767 के द्वारा दीपक शर्मा के छद्म नाम से बसिया के एक किसान को कॉल करके बकाया भुगतान के नाम पर गुगल पे में “Pay” ऑप्सन दबाने का निर्देश देते हुए ठगी का असफल प्रयास किया गया।*
इस मामले में ऑप्सन चयन के तथाकथित निर्देश से उत्पन्न भ्रम के कारण भुक्तभोगी किसान के मन में शंका उत्पन्न हुई। इस शंका के समाधान हेतु जब मामले को जिला आपूर्ति कार्यालय के संज्ञान में लाया गया तब जाकर यह पता चला कि यह मूलतः फ्रॉड कॉल है और बहुत बारीकी के साथ लैम्पसों में धान बेचने वाले किसानों के साथ ठगी का प्रयास किया जा रहा है।
*इधर जिला आपूर्ति कार्यालय की ओर से स्थिति को स्पष्ट करते हुए बताया गया कि न तो धान बकाया भुगतान का कोई मामला उनके यहाँ लंबित है और न उनके यहाँ से ऐसा कोई कॉल किया जा रहा है। कार्यालय के द्वारा इस मामले में किसानों से अपील भी जारी की गई कि किसान ऐसे कॉल्स के झांसे में न आएं और कॉल करने वालों को तत्संबंधी कोई भी जानकारी न दें।*