चंदवा। लातेहर विधायक बैधनाथ राम के द्वारा बुधवार को चंदवा बस पड़ाव में जिला परिषद मद से बनने वाली तीन योजनाओं का विधिवत शिलान्यास किया गया।पंडित आशीष पाठक के द्वारा भगवान गणेश माँ लक्ष्मी माँ उग्रतारा जी का उच्चारण वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न कराया गया।विधायक श्री राम,डीडीसी सुरेंद्र कुमार वर्मा विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार,पंचायत समिति सदस्य नीलम देवी के द्वारा नारियल फोड़ कर विधिवत शिलान्यास किया गया।शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री राम ने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृव में विकास की नई परिभाषा लिखी जा रही है क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो को और गति देने को लेकर मै प्रयासरत हूँ।ग्रामीणों की समस्याओं दूर करना ही मेरा मकसद है उन्होंने आगे कहा कि चंदवा बस पड़ाव में पीसीसी पथ के निर्माण एंव सामुदायिक सौचालय बनने से राहगीरों व स्थानीय दुकानदारों समेत ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी।विदित हो कि जिला परिषद मद से चंदवा बस पड़ाव में छः नई दुकान समेत बस पड़ाव के इंट्री व निकास द्वार व दुकानों के सामने पीसीसी पथ का निर्माण कार्य कराया जाना है।मौके पर जेई अंशु कुमार,जिला परिषद प्रधान सहायक संतोष कुमार सिंह,मो मोज़म्मिल,मनोज चौधरी,सुरेश गंझू,सुदामा प्रसाद,समाजसेवी उमेश यादव,झामुमो नेता दीपू सिन्हा,रंजीत उंराव,मो इज़हार,कॉंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष असगर खान समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे