Breaking
Fri. Jan 3rd, 2025

बरवाडीह ,बेतला , पोखरीकला बवराहा तालाब में नहाने के दौरान जमुना भुइयां तालाब में डुबा

बरवाडीह बेतला संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह ,बेतला , पोखरीकला बवराहा तालाब में नहाने के दौरान जमुना भुइयां तालाब में डुबा । तालाब में डुबने की खबर सुनते ही बरवाडीह पुनि, चंद्रशेखर चौधरी और थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह दल-बल के साथ तालाब पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से खोजबीन किया जारी ‌।

बरवाडीह थाना क्षेत्र के पोखरी कला बहवराहा तालाब में नहाने गए जमुना भुइयां और उसका पत्नी मालती देवी तालाब में नहा रहा था इसी बीच जमुना भुइयां तालाब में तैरने लगा जिसके बाद अचानक तालाब मे ही डुब गया जिसके बाद उसका पत्नी मालती देवी पोखरी कला के आस पास के ग्रामीणों को बताया की मेरा पती तालाब में डुब गया जिसके बाद पोखरी कला के युवक मजहरूल रइस अंसारी इम्तैयाज फिरोज दस युवक लगातार चार घंटा से खोज रहे हैं लेकिन तालाब में अधिक गहरा पानी रहने के कारण शव को खोजने में परेशानी हो रही है ,वहीं बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह दल-बल के साथ तालाब पर शव को निकलवाने के लिए लगातार ग्रामीणों के साथ तालाब पर नजर बनाए हुए हैं ।थाना प्रभारी श्रीनिवास ने कहा की जमुना भुइयां की पत्नी मालती देवी ने बता रहा है की तालाब ही मेरा पती डुबा है इसी का निशानदेही पर हमलोग ग्रामीणों के साथ मिलकर तालाब में खोजबीन कर रहे हैं ।

पोखरी कला तालाब पर थाना प्रभारी और कांग्रेस नेता नसीम अंसारी सईद अंसारी समसुल अंसारी हेसामूल अंसारी पहुंचकर लगातार शव की खोज बीन में सहयोग कर रहे हैं युवकों को मार्ग दर्शन देकर ।

Related Post