Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट महुआडांड़

महुआडांड़ प्रतिनिधि: प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत दुरूप में दिन मंगलवार को सरकार द्वारा चलायी जा रही आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में दौना गाँव के लोगों के द्वारा स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया उषा खलखो,एसडीएम नित निखिल सुरीन, बीडीओ अमरेन डांग, जिला परिषद मनीना कुजूर, अंचलाधिकारी प्रताप टोप्पो, प्रखंड शिक्षा प्रसार मंत्री राजकुमार सर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों को मुखिया के द्वारा चादर ओढ़ाया गया। साथ ही पंडित नेहरू मध्य विद्यालय दौना के छात्रों के द्वारा स्वागत गान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति एसडीएम नित निखिल सुरीन के द्वारा सरकार द्वारा चलायी जा रही इस शिविर के महत्व को बताया गया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सरकार के दो वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में चलाया जा रहा है।

जिसमें लोगों की समस्याओं को देखते हुए बाल विकास, श्रम कार्ड, राशन कार्ड, कृषि, पेंशन, पशु पालन, एवं अन्य कई स्टॉल लगाया गया है, जिसमें ग्रामीण अपना आवेदन देकर अपनी समस्या से निजात पा सकते हैं। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग ने कहा कि प्रखंड का यह पंचायत आदिम जनजाति बहुल क्षेत्र है, जहाँ कई समस्याएं ब्याप्त है। उन्होंने पंचायत में लोगों के सभी समस्या को दूर करने हेतु लोगों लोगों को सरकार के इस कार्यक्रम के तहत जागरूक होने की बात कही। जिला परिषद मनीना कुजूर ने कहा कि आज पुरे प्रखंड में बिचौलिए हावी हो चुके हैं, जिसे दूर करना अत्यंत जरुरी है। उन्होंने सभी ग्रामीणों को जागरूक होने की बात कही। आगे शिक्षा प्रसार मंत्री राजकुमार ने कहा कि सभी पंचायत वासियों से अनुरोध है कि सभी अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाएं। उन्होंने बताया कि शिक्षा से ही हरेक समस्या का समाधान संभव है। कार्यक्रम में पंचायत के लोगों को डायन कुप्रथा के बारे में भी लोगों को बताया गया। बताते चलें कि इस कार्यक्रम में परिषम्पतियों का भी वितरण किया गया। जहाँ कम्बल, बच्चों को खिलौना, जॉब कार्ड, बीज, राशन कार्ड, इत्यादि लाभुकों को दिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड समन्वयक गंगा प्रसाद, जेएसएलपीएस,पंचायत सचिव संजय मिंज, पंचायत के मुखिया, ग्राम प्रधान, स्वयं सेवक, दौना पल्ली के फादर व पंचायत के ग्रामीण उपस्थित थे।

फोटो: दुरुप पंचायत में शिविर का आयोजन

Related Post