Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

महुआडांड बाजार स्थित सभी पीसीसी पथ हुई जर्जर, विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा मरम्मत

महुआडांड बाजार स्थित सभी पीसीसी पथ हुई जर्जर, विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा मरम्मत

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

महुआडांड प्रतिनिधि: महुआडांड बाजार स्थित ग्राम महुआडांड, डीपाटोली, बडाईक टोली, उरांव टोली में इन पानी सप्लाई के बड़े बड़े पानी पाईप सहित घरों में सप्लाई के पाईप बिछाने का कार्य जोरों पर चल रहा है। जिसके तहत इन गांवों में बने पीसीसी पथ को तोड़ कर पाईप बिछाया जा है । जिसे लेकर जेसीबी वाहन द्वारा सड़क को तोड़कर पाईप लगाकर उत्पर से मिट्टी डाल कर जैसे तैसे सड़क को जर्जर हालत में छोड़ दिया जा रहा है। जिससे पीसीसी पथ पूरी तरह बर्बाद हो गई है जहाँ लोगों को चलना काफी मुश्किल हो गया है। जबकि विभाग द्वारा पाईप बिछाने के बाद खराब हुऐ सड़क को नया बनाने का प्रावधान है । लेकिन कहीं भी विभाग द्वारा इससे मरम्मत नहीं किया जा रहा। इस संबंध में अली राजा, प्रदीप प्रसाद, रिचार्ड उरांव सहित कई अन्य ग्रामीणों ने बताया कि वषाॆ बाद ग्रामीणों के प्रयास से गल्ली मुहल्ले में 14 वें एंव 15 वें वित्त योजना तहत पीसीसी पथ का निर्माण पंचायत फंड से किया गया था। लेकिन पाईप बिछाने के नाम पर विभाग और संवेदक द्वारा पीसीसी पथ को विकास के नाम पर बर्बाद कर दिया जा रहा है।

इस संबंध में पूछे जाने पर पेयजल एवं स्वक्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता जितेंद्र कुजूर ने बताया कि सरकार के 2 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण करने के उपलक्ष्य में लोध ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना चालू कर दी जाएगी, साथ ही शहरी क्षेत्रों में संवेदक द्वारा पाइप लगाने हेतु जहाँ भी पीसीसी तोड़ा गया उसका निर्माण कराने का प्रवाधान है।

फोटो: पीसीसी पथ को उखाड़ कर पाईप बिछाने काम जोरों पर

Related Post