बरवाडीह ,बेतला ,, बाइक के धक्का से कुटमू निवासी राजेश सिंह और बाइक सवार भोला गोसाई गम्भीर रूप से घायल ,
सड़क दुर्घटना में घायल ब्यक्ती राजेश सिंह की हुई मौत ।
बरवाडीह//बेतला//संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
कुटमू और बेतला के मुख्यमार्ग पर कुटमू चौक के नजदिक बाइक से सवार होकर भोला गोसाई अपने घर सरईडीह से कुटमू आ रहा था इसी बीच राजेश सिंह में जा कर बाइक टकरा गया जिससे बाइक सवार भोला और राजेश दोनों सड़क पर ही गिर गया जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से बरवाडीह समुदायिक स्वास्थ केन्द्र भेजा गया ।
सड़क दुर्घटना में घायल ब्यक्ती राजेश सिंह की हुई मौत ।