पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के ग्राम नवदीप नगर में विधायक निधि से मां मंगला मंदिर चौपाल निर्माण कार्य का आज पोटका क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्री संजीव सरदार के हाथों विधिवत रूप से नारियल फोड़कर शिलान्यास किया गया इस शिलान्यास के मौके पर जिला परिषद चंद्रावती महतो झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य सुनिल कुमार महतो, झामुमो केंद्रीय सदस्य बबलू चौधरी जी, झामुमो केंद्रीय सदस्य जोहानदास बास्के जी, झामुमो पोटका प्रखंड सचिव अवित्र सरदार जी, कोषाध्यक्ष पोल्टू मंडल जी, मंगल पान जी, हितेश भगत जी, पंचायत अध्यक्ष देव पालित जी एवं झामुमो के नेतागण उपस्थित थे ।