Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

पलामू जिले के विश्रामपुर-रेहला थाना क्षेत्र में सोमवार को नीलगाय से बाइक सवार की टकर हो गई। इस हादसे में बाइक में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया

पलामू जिले के विश्रामपुर-रेहला थाना क्षेत्र में सोमवार को नीलगाय से बाइक सवार की टकर हो गई। इस हादसे में बाइक में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे का शिकार होने वालों की पहचान पाटन थाना क्षेत्र के सिक्की मेराल निवासी अरूण प्रजापति 50 वर्ष तथा पंचम प्रजापति 20 वर्ष के रूप में की गई है।

बताया जा रहा है कि दोनों पिता-पुत्र हैं। दोनों इलाज के लिए बाइक से विश्रामपुर जा रहे थे। इसी दौरान भलुआनी जंगल से निकलकर सड़क पार कर रहे नीलगाय के झुंड से बाइक की टक्कर हो गई।

हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक चालक का हेलमेट टूट कर सड़क पर बिखर गया।

घटना के बादl स्थानीय लोगों की सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची । और अस्पताल भेजा जहाँ पिता की मौत हो गई, वहीं प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए राँची रिम्स भेज दिया गया।

घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

Related Post