बरवाडीह,बेतला , बरवाडीह रेलवे कल्ब में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबाल ट्रूर्नामेंट मैच फाइनल में मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह किया शिरकत , वही विधायक ने कहा की खेल से शारीरिक मानसीक विकास होता है हार जीत से प्ररेणा लेने की जरूरत है इससे जिंदगी में सिखने की मौका मिलता है ,।
बरवाडीह संवाददात अख़र की रिपोर्ट
अंसारी वही बरवाडीह बीडीओ राकेश सहाय ने सभी खिलाड़ीयों को हौशला अफजाई ,करते हुए कहा की छात्र छात्राएं देश का भविष्य है इसलिए मन लगाकर पढाई करें और खेल में भी मन लगाकर खेले आज झारखंड सरकार अच्छा खेलने वाले को नौकरी दे रहा है इसलिए मानिय मुख्यमंत्री हेमंत सरकार ने गांव गांव में मैच कराकर खिलाड़ियों को खेलने का दे रहा जिससे चयन होकर झारखंड स्तर पर खेले इसलिए पढ़ाई और खेल दोनों जरूरी है ।
बरवाडीह प्रखंड में इन दिनों लगातार मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबाल मैच का आयोजन किया जा रहा है इसी बीच आज रेलवे कल्ब बरवाडीह में लड़कियों ने मैच खेलकर शिल्ड पर कब्जा जमाया वहीं लड़का के टीम भी अपने बीच खेलकर शिल्ड पर कब्जा जमाया ।