Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

जिले में झामुमो को धारदार बनाना लक्ष्य: मोजम्मिल। लोहरदगा

*जिले में झामुमो को धारदार बनाना लक्ष्य: मोजम्मिल।*

*संगठन विस्तार व सरकार की जनकल्याण की योजनाओं को ले उमरा पैलेस में झामुमो का बैठक चार दिसम्बर को।*

*बैठक में हिंडाल्को कंपनी के अड़ियल रवैया के विरुद्ध तीव्र आंदोलन हेतु बनाई जाएगी रणनीति।*

लोहरदगा: झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष मोजम्मिल अहमद ने एक प्रेस बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने आगामी कार्यक्रमों जानकारी की देते हुए कहा है कि लोहरदगा जिला में झामुमो को धारदार बनाना और पार्टी को सशक्त बनाने को लेकर अगामी 4 दिसम्बर को शहरी क्षेत्र के उमरा पैलेस में पूर्वाह्न 10 बजे बैठक आहुत की गई है। जिसमें जिले में पार्टी को सशक्त बनाने और हिंडाल्को कंपनी के अड़ियल रवैया के विरुद्ध उग्र आंदोलन किए जाने, हेमंत सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीणों को लाभ दिलाने हेतु रणनीति तैयार की जाएगी। झामुमो जिलाधयक्ष मोजम्मिल अहमद ने कहा कि पूर्व में भी उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो के समक्ष ज्ञापन सौंपकर हिंडाल्को के मनमानी रवैया में सुधार करने की मांग रखी गई थी बावजूद हिंडाल्को कंपनी अपनी मूर्खता से बाज नहीं आ रही है जिसे हरगिज़ बरदाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाध्यक्ष श्री अहमद ने कहा कि शनिवार को आयोजित बैठक में संगठन मजबूती और हिंडाल्को कंपनी के विरूद्ध तीव्र आंदोलन को लेकर रणनीति तैयार किए जाने की बात कही।

Related Post