*पहाड़ों में बर्फबारी के बाद अगले 72 घंटे में झारखंड का पारा 10 डिग्री के नीचे पहुंचेगा*
*रांची:* आने वाले तीन से चार दिनों में रात के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. अभी झारखंड के कई जिले में न्यूनतम तापमान 15 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार कल से में पूरब दिशा से आ रही हवा का बहाव थोड़ी कमी आएगी. वहीं आसमान से बादल छंटने के बाद रात के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आएगी।
*क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक*
मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पहाड़ी इलाके में बर्फबारी या फिर बारिश होने के बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा. इसके बाद पारा 10 डिग्री या फिर इससे नीचे जा सकता है. ऐसा होने पर ही झारखंड में लोग कनकनी महसूस करेंगे. उन्होंने बताया कि अभी दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसकी वजह से पूरवईया हवा का बहाव झारखंड की ओर हो रहा है. वहीं पश्चिमी दिशा से भी हवा का बहाव हो रहा है. पूरबईया और पश्चिम दिशा से आ रही हवा के एक साथ प्रभावी होने की वजह से सोमवार को आसमान में निम्न से मध्यम स्तर के बादल छाए हुए हैं. मंगलवार से आसमान से बादल छंटने लगेंगे. आसमान साफ होने के बाद दिन का मौसम शुष्क रहेगा. वहीं राज्य में वन क्षेत्र और जल जमाव समेत नमी वाले स्थान और इलाके में सुबह में कोहरा या फिर धुंध छाई रहेगी।।