Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

आंदोलनकारियों पर बमबाजी आज हुई घटना को लेकर के दो f.i.r. जोगता थाना में दर्ज धनबाद

*आंदोलनकारियों पर बमबाजी*

*आज हुई घटना को लेकर के दो f.i.r. जोगता थाना में दर्ज*

धनबाद

कतरास- जोगता थाना अंतर्गत तेतुलमुड़ी22/12 बस्ती के समीप संचालित आउटसोर्सिंग प्रबंधन से नियोजन व मुआवजा को लेकर कम्पनी का चक्का जाम करने जा रहे जो खुद को रैयत बताते है, वही आंदोलनकारियों पर कुछ लोगों ने तेतुलमुड़ी बस्ती में ही अचानक पत्थरबाजी और फिर बमबाजी कर दी।घटना में दो लोग जख्मी हो गए।दोनों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया।घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस सदलबल पहुँची और घटना के बाद व्याप्त तनाव को नियंत्रित करने में जुट गई।

वहीं आंदोलनकारियों ने थाने पर आकर भी जमकर बवाल किया।आंदोलनकारी की माने तो हम अपना हक के आधार ओर कम्पनी से नियोजन मांग रहे हैं, जिसको लेकर कई बार वार्ता भी हुआ,पर आश्वासन के सिवा कुछ नही मिला।इसलिए आज हमलोग कम्पनी का चक्का जाम करने जा रहे थे।तभी कम्पनी प्रबंधन के इशारे पर हम लोग पर हमला कर दिया गया।आक्रोशित आदोलनकारियों ने प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए है।

पुलिस गश्ती के दौरान एक जिंदा बम बरामद किया गया है।

Related Post