Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

लोहरदगा में चोरों का दुस्साहस, जिला कोषागार में चोरी का प्रयास

_लोहरदगा में चोरों का दुस्साहस, जिला कोषागार में चोरी का प्रयास_

लोहरदगा जिले में चोरों ने दुस्साहस का परिचय दिया है लोहरदगा उपायुक्त कार्यालय परिसर में स्थित जिला कोषागार कार्यालय का दरवाजा तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया है यही नहीं चोरों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के समाहरणालय शाखा के कई सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ डाला है घटना रविवार रात की बताई जा रही है घटना की जानकारी लोगों को सोमवार की सुबह हुई।_

_मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की है उपायुक्त कार्यालय परिसर में कई सरकारी कार्यालय स्थित हैं इनमें प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों का कार्यालय भी है इसके ठीक सामने वीर बुधु भगत भवन है। इस भवन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय, एएसपी अभियान कार्यालय सहित कई सरकारी कार्यालय हैं इसके बावजूद चोरी को लेकर इस प्रकार की कोशिश ने सभी के होश उड़ा दिए हैं पुलिस गहनता के साथ पूरे मामले की जांच कर रही है।_

_स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा के सीसीटीवी कैमरे से पुलिस चोरों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है बताया जा रहा है कि उपायुक्त कार्यालय के ठीक पीछे पांडे गणपत राय भवन स्थित है। इसी भवन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का समाहरणालय शाखा, जिला कोषागार कार्यालय, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल कार्यालय, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय, समाज कल्याण विभाग कार्यालय, खेल विभाग कार्यालय सहित अन्य सरकारी कार्यालय स्थित हैं।_

_भवन के ग्राउंड फ्लोर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, जिला कोषागार कार्यालय और ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल कार्यालय स्थित है पांडे गणपत राय भवन का मुख्य दरवाजा खुला ही रहता है अज्ञात चोरों ने विगत रात भवन में प्रवेश कर सबसे पहले जिला कोषागार कार्यालय के ठीक बगल में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा के तीन सीसीटीवी कैमरा को तोड़ डाला इसके बाद जिला कोषागार कार्यालय के मुख्य दरवाजा के बगल में स्थित जिला कोषागार कार्यालय के लकड़ी के दूसरे दरवाजा को तोड़ने का प्रयास किया।_

_दरवाजा तो टूट गया, परंतु दरवाजा के ठीक पीछे भारी भरकम अलमीरा रखा हुआ था इससे चोर जिला कोषागार कार्यालय में प्रवेश नहीं कर सके इससे जिला कोषागार कार्यालय सुरक्षित बच गया इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सदर थाना पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुट गई है सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मंटू कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।_

Related Post