Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

पलामू : हरिहरगंज के भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव हत्याकांड के तीन आरोपियों ने पुलिसिया दबिश में शनिवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।

पलामू : हरिहरगंज के भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव हत्याकांड के तीन आरोपियों ने पुलिसिया दबिश में शनिवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। आरोपियों में पंकज कुमार सिंह, अनिमेष सिंह और छोटू सिंह उर्फ अमित राज शामिल है। तीनों आरोपी आपस में दोस्त बताये जाते हैं।

बता दें कि बीते 13 नवंबर शनिवार की रात सुमित श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, जिसमें उक्त आरोपियों को नामजद आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।

बता दें कि भाजपा नेता की हत्या के बाद आरोपियों की गिरफ़्तारी को लेकर व्यवासयियों के साथ ही कई जनप्रतिनिधि व परिवार के लोग आंदोलनरत थे। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश बनाए हुई थी।

Related Post