नेतरहाट बड़ा तालाब में इन दिनों शैवाल चारों ओर भरता जा रहा है। जिसके कारण कभी भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।अगर प्रशासनिक विभाग के द्वारा इसकी साफ सफाई नहीं कराई गई तो नेतरहाट वासियों को पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ज्ञात हो कि नेतरहाट के इस तलाब से ही पूरे नेतरहाट यथा नेतरहाट स्कूल नेतरहाट वेलफेयर सैनिक स्कूल, थाना समेत नेतरहाट की विभिन्न गांव में पानी की सप्लाई दी जाती है। अगर तालाब की साफ सफाई नहीं कराई गई तो तलाब का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है। वहीं पंचायत के पूर्व मुखिया सुधीर बृज्या, नेतरहाट ग्राम प्रधान सत्येंद्र किसान, बृज्याटोली ग्राम प्रधान सुधना एक्का, समाजसेवी अजय प्रसाद, अयून रॉय, कैलाश यादव, बबलू किसान, संजय किसान, प्रकाश यादव, राजू लकड़ा, रामबिशुन नागेशिया, गजेंद्र किसान, मुकेश समेत अन्य नेतरहाट वासियों के द्वारा तालाब की सफाई को लेकर लातेहार उपायुक्त से मांग की गई है।