बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सभागार में एसडीओ नीत निखिल सुरीन की अध्यक्षता में एएनएम नर्स स्वास्थ्य कर्मियों के साथ वैक्सीनेशन को लेकर अहम बैठक की। जिसमें कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर एसडीओ के द्वारा विशेष दिशा निर्देश कर्मियों को दिया गया।ताकि क्षेत्र में सत-प्रतिशत वेक्सिनेशन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकें।अपने क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगों बीज भी जागरूक करें तथा उनके बीच जाकर अपील करें।तथा आपके आसपास के लोग कोरोना वैक्सीन ले चुके हो इसे सुनिश्चित करें।और आप सभी कोई वैक्सीन के दोनों खुराक लें । ताकि इस वैश्विक महामारी को जड़ से मिटाने में हम अपना शत-प्रतिशत योगदान दें। जिसके लिए हम सबको मिलकर आपस में समन्वय बनाकर कार्य करना होगा। खासकर दूरदराज के क्षेत्रों में आंगनवाड़ी सेविका सहायिका एवं सहियाओं का जिम्मेदारी बढ़ जाती है, कि वह सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। बैठक में मुख्य रूप से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग , डॉक्टर सुनील,सहायक अभियंता दिलीप कुमार पाल,पंचायत सेवक समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।