पशु व्यवसायी हत्या कांड का उद्भेदन, 5 आरोपी गिरफ्तार
पशु व्यवसायी की हत्या के मामले में लोहरदगा पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अनुमंडल पुलिस अधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि कुडू थाना क्षेत्र के लापुर निवासी इसराफिल अंसारी की चाकू गोदकर 14 नवंबर को हत्या कर दी गई थी। इस वारदात का खुलासा करते हुए सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इशराफ़िल अंसारी अपने पुत्र तनवीर असारी के साथ भण्डरा बजार से मवेशी खरीदकर अपने घर जा रहे थे। उसी दौरान कैरो थाना क्षेत्रन्तर्गत ग्राम-खरता के पास दोपहर करीब 03:00 बजे घटना में शामिल अभियुक्त 1. नेशार खान उर्फ टेपा पिता-मुस्तकीम खान, 2. तबरेज पवरिया पिता लालू पवरिया, 3. मेहताब खान पिता-हबीबुला खान, 4. आफताब खान पिता-हबीबुल्ला खान, 5. हबीबुला खान उर्फ बुला पिता-अफजल खान सभी निवासी मकान्दु थाना कुड़ू, जिला-लोहरदगा मिलकर जबरन मवेशी ले लिया और इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगा। उसी कम में अभियुक्त नेसार खान उर्फ टेपा के द्वारा इशराफिल असारी को चाकु से पेट में मार कर जख्मी कर दिया जिससे वह जमीन पर गिर गया तथा बेहोश हो गया। उसके बाद सूचना मिलने पर इशराफिल अंसारी के घर के अगल बगल के लोग आये तथा इशराफिल अंसारी को जख्मी हालत में ईलाज हेतु रॉची ले जा रहे थे। उसी बीच रास्ते में ही इशराफिल अंसारी की मृत्यु हो गयी। मारपीट के क्रम में मृतक इशराफिल अंसरी के पुत्र तनवीर अंसारी को भी चोट आयी। अभियुक्तों द्वारा मृतक इशराफिल अंसारी से जबरदस्ती मवेशी ले लेने के कारण यह घटना घटी है। यह घटना बैल विवाद के चलते घटित हुई है।
घटना में उपयोग किया गया खून लगा चाकु एवं अभियुक्त का कपडा बरामद कर लिया गया है।
छापामारी दल में इंस्पेक्टर चन्द्रमोहन हाँसदा, कुडू थाना प्रभारी अनिल उराँव, कैरो थाना प्रभारी
हरिऔध करमाली, एएसआई देवनाथ मराण्डी, शामिल थे।