*गारू थाना क्षेत्र के डोमाखाड़ से जेजेएमपी उग्रवादी ललन भुईयां गिरफ्तार,हथियार भी बरामद*
संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट गारू
लातेहार एसपी अंजनी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गारू थाना क्षेत्र से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के एक उग्रवादी को पुलिस ने धर दबोचा है.इस संबंध में गारू थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव ने बताया कि एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी उग्रवादी संगठन का जोरनल कमांडर मनोहर परहिया उर्फ मनोहर जी के दस्ते के कुछ सदस्य गारू,लातेहार, छिपादोहर, मनिका में चल रहे विकास कार्यो एवं ठीकेदारों के बारे में जानकारी तथा सुरक्षा बलों की गतिविधि एवं पुलिस को नुकसान पहुचाने के उद्देश्य रेकी करने के लिए गारू थाना क्षेत्र के कबरी कोटाम,सल्वे तथा डोमाखाड़ के इलाके में भ्रमणशील है.इसी सूचना के आलोक में छापेमारी कर डोमाखाड़ पुल के पास से 8 नबम्बर की रात करीब 10:30 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था.जो पुलिस को देखकर भाग रहा था.जिसकी पहचान ललन भुईयां उर्फ नाठा उम्र 23 साल पिता स्व महेंद्र भुईयां वर्तमान पता लातेहार जिला के नावाडीह गांव निवासी के रूप में हुई है.पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादी के पास से एक लोडेड़ देशी कट्टा 0.315 का जिंदा गोली भी बरामद किया है.पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तारी उग्रवादी ने पलामू जिला के विभिन्न थाना के कई कांडों में अपनी संलिप्तता एवं खुद को जेजेएमपी के मनोहर परहिया दस्ते का एरिया कमांडर बताया है.इस छापेमारी अभियान में गारू थाना प्रभारी रणजीत कुमार यादव के आलावा पुलिस अवर निरीक्षक शाहीत अंसारी,बादल हेमब्रम,परमा कुमार,लव कुमार दुबे,कमलेश कुमार सिंह,लक्ष्मण उरांव शामिल थे।