*धनसार में 30 पेटी गांजा लदा ट्रक पकडाया*
धनसारःं रविवार की देर रात धनसार थाना क्षेत्र डहुआडटाड़ में धनसार पुलिस ने 30 पेटी गांजा लदा ट्रक पकड़ा। जानकारी के अनुसार धनसार थाना क्षेत्र में विगत दिनों से नेपाल, बिहार आदि जगहों से गांजा लाकर अवैध कारोबार किया जाता रहा.
पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां गाजा खापया जा रहा है। इन दिनों गांजा चपेट में आकर कई युवा बर्बाद हो रहे हैं। बता दे धनसार गांधी रोड मनाइटांड़ इन क्षेत्रों में गांजा की तस्करी धड़ल्ले पर है। इससे पहले मनाइटांड़ से गांजा तस्करी में दो को जेल भी भेजा जा चुका है।