Fri. Nov 8th, 2024

युवा समाजसेवी ने किया संक्रितिक कार्यक्रम का उधघाटन

पोटका प्रखंड : के पोड़ाडीहा पंचायत अंतर्गत खैरपाल गाँव के काली मंदिर में आयोजित मां काली पूजा के शुभ अवसर पर संस्कृति कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर मां काली से देश-प्रदेश एवं पोटका के जनता के सूख समृद्धि की मंगल कामना करते हुए। पोटका के लोकप्रिय युवा समाजसेवी माननीय सुरज मंडल जी। मौके पर प्रणाय कुमार, घनश्याम मंडल, सुरज मोदक,तापस गोप, रंजन कुमार,लालटू दास,शिवा नायक,सुजित पुराण,राजेश नायक,पवित्र दास, नितिश दास, और श्री श्री काली पुजा कमिटी के सभी कार्यकर्ता गण एवं ग्रमीण उपस्थित रहे।

*पोटका /खैरपाल से रंजन दास कि रिपोर्ट*

Related Post