Breaking
Thu. Dec 5th, 2024

शौर्य यात्रा समिति द्वारा करुना काल के योध्याओ को समान्नीत यात्रा

शौर्य यात्रा समिति के एक प्रतिनिधिमंडल युवा समाजसेवी सुरज मंडल के नेतृत्व में पोटका प्रखंड के सनग्राम पंचायत के अन्तर्गत मुकुंदपुर गांव के ग्राम प्रधान राधा कृष्णा ज्योतिषी, डाक्टर जे,के माहापात्रो, जोजोसाई गांव के ग्राम प्रधान सोरेन जी, छोटा आमदा के डॉक्टर उत्तम ज्योतिषी, द्वारसेनी के ग्राम प्रधान झरना प्रसाद मंडल, डॉक्टर बृहस्पति सरदार, बुरुडीह गांव के ग्राम प्रधान लक्ष्मण मंडल, रायपुर गांव के ग्राम प्रधान चंद्रशेखर मिश्रा, मदनसाई गांव के ग्राम प्रधान संकर देव, संग्राम गांव के ग्राम प्रधान जगदीश मंडला एवं सुधांशु मंडल, डॉ जगन्नाथ नंदी, डॉ रविंद्रनाथ मंडल, डॉक्टर श्रीनिवास मंडल, जी को Covd 19 कोरोना योद्धा के रूप में शॉल एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से महासचिव सुरज मोदक , सचिव राकेश नंदी , मिडिया प्रभारी रंजन कुमार, प्रवक्ता जयदेव मंडल, समाजसेवी राहुल राय, सक्रिय सदस्य राजु गोप,तापस गोप,शंकररुही दास, सुमन मोदक,पिनटु पुराण, धर्मेन्द्र मंडल,रुपेश मिश्र,देवाशिस गोप, एंव सभी ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

पोटका / से रंजन दास कि रिपोर्ट

Related Post