Breaking
Thu. Dec 5th, 2024

सेवा ही मानवता की पहचान

पोटका प्रखंड :के अंतर्गत पंचायत- मानपुर गांव – के निवासी श्री -शालखान माडी के पत्नी श्रीमती – धान मुनि माडी का बीगत दो माह से कैंसर से पीड़ित है एवं उनके घर का आर्थिक स्थिति खराब होने का कारण इलाज कराने के लिए असमर्थ जताई जब इसकी जानकारी

आसान बनी मंडल अध्यक्ष श्री हलधर दास को प्राप्त हुआ श्री हलधर दास ने इलाज कराने के लिए सारे कागजात प्रक्रिया पूरा करके मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत – 2 लाख 44 हजार रुपया का इलाज का खर्च प्राप्त हुआ अभी श्रीमती – धान मुनि का इलाज मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

 

पोटका/ से रंजन दास कि रिपोर्ट।

Related Post