जमशेदपुर तथा जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पोटका प्रखंड के लीगेल ऐड क्लीनिक में हर माह की भांति माह के पहला मंगलवार को मानसिक रोगियों के लिए एक दिवसीय निःशुल्क चिकितस्या शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में मनोरोग विशेषज्ञय डॉक्टर दीपक कुमार गिरी एवंग डॉक्टर स्मिता हेम्ब्रम मौजूद थे इनके द्वारा मिरोजों को जाँचोंप्रान्त दावा का वितरण किया गया आज के इस शिविर में कुल 106 मरीज थे नये 09 एवं पुराने 97
मरीजों के सहायता के लिए पोटका के पी एल वी चयन कुमार मंडल,डोबो चकिया,छकु माझी आदि मौजूद थे।
