Breaking
Sat. Mar 15th, 2025

पोटका में रोगियों का एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

जमशेदपुर तथा जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पोटका प्रखंड के लीगेल ऐड क्लीनिक में हर माह की भांति माह के पहला मंगलवार को मानसिक रोगियों के लिए एक दिवसीय निःशुल्क चिकितस्या शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में मनोरोग विशेषज्ञय डॉक्टर दीपक कुमार गिरी एवंग डॉक्टर स्मिता हेम्ब्रम मौजूद थे इनके द्वारा मिरोजों को जाँचोंप्रान्त दावा का वितरण किया गया आज के इस शिविर में कुल 106 मरीज थे नये 09 एवं पुराने 97
मरीजों के सहायता के लिए पोटका के पी एल वी चयन कुमार मंडल,डोबो चकिया,छकु माझी आदि मौजूद थे।

Related Post