महुआडांड़ प्रखंड में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती रविवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई।इस मौके पर एसडीपीओ राजेश कुजूर, सर्कल इंस्पेक्टर धर्मदेव पासवान,थाना प्रभारी आशुतोष यादव के नेतृत्व में जिला पुलिस बल, आई आर बी समेत सैप की टुकड़ी ने बैंड की धुनों पर कदमताल करते हुए “हम सभी एक हैं’ का संदेश देते हुए मार्चपास्ट निकाला।यह मार्चपास्ट आई आर बी कैंप से शुरू होकर बिरसा चौक,शास्त्री चौक होते हुए थाना परिसर पर समाप्त हुआ।इस संबंध में एसडीपीओ राजेश कुजूर ने बताया कि देश का आधार होता है एकता और अखंडता इसलिए यह मार्च पास्ट एकता,अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए निकाली गईऔर सरदार पटेल भारत की एकता के सूत्रधार थे,इसी कारण उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है।सरदार पटेल ने देश की आजादी और उसके बाद देश को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई थी।सरदार पटेल आजादी के बाद देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री थे,सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के नडियाद जिले में हुआ था और आज उनकी 146वीं जयंती है।सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है,वर्ष 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।वही इस मौके पर पुअनि संजय रत्न, पुअनि रोशन कुमार,पुअनि रविंद्र महली,सअनि शमीम खान समेत जिला पुलिस,आईआरबी एवं सैप के जवान मौजूद थे।