सामुदायिक पुलिसिंग के तहत नेतरहाट में नेतरहाट पुलिस प्रशासन के द्वारा राजकीय प्लस टू विद्यालय नेतरहाट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र एवं छात्राएं उपस्थित हुए। नेतरहाट पुलिस प्रशासन के द्वारा राजकीय +2 विद्यालय, नेतरहाट में बच्चों के साथ संवाद किया गय।
उपस्थित छात्र-छात्राओं को नेतरहट थाना प्रभारी दिवाकर दुबे के द्वारा समाज की कुरीति डायन प्रथा जैसे अंधविश्वास पर प्रकाश डाला गया कि इन कुरितियों और अंधविश्वास से लोगों को कैसे बचना है। साथ ही कहा कि पुलिस और जनता के बीच आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यों को किया जा सकता है। पुलिस लोगों को रक्षा के लिए हैं और पुलिस का काम है आपसी समन्वय स्थापित कर लोगों का सहयोग करना और आप सभी के सहयोग से बहुत सारे कार्य संभव हैं। वही कोविड-19 जैसी महामारी से बचाव हेतु सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन के अनुपालन करने को भी कहा गया। साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। मौके पर पुअनि राकेश कुमार,सअनि मिश्रा मांझी, पुलिस के जवान व राजकीय +2 विद्यालय नेतरहाट के नेतरहाट छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।