रांची एयरपोर्ट में लगेज स्क्रीनिंग के लिए लागू होगी नयी व्यवस्था, तैयारी में लगा प्रबंधन
Ranchi: विमान से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब रांची एयरपोर्ट पर अधिक इंतजार नहीं करना होगा. यात्रियों को लगेज स्क्रीनिंग के लिये लंबी कतार में इतंजार करना पड़ता है जिससे उन्हें राहत मिलेगी. नवंबर के अंतिम दिनों में रांची एयरपोर्ट में लगेज स्क्रीनिंग के लिये नयी व्यवस्था लागू होगी.
एयरपोर्ट ने नयी व्यवस्था को जल्द से जल्द लागू करने की तैयारी की है जिसके तहत यात्री लाइन में खड़े रहने के बजाय सीधे बोर्डिंग जांच करा पायेंगे. इस व्यवस्था के तहत इनलाइन बैगेज स्क्रीनिंग सिस्टम (आइएलबीएस) से विमान यात्रियों के सामानों की जांच होगी जिसका ट्रायल हो चुका है
बता दें कि ये व्यवस्था मेट्रो के तर्ज पर लागू की जायेगी. आइएलबीएस के तहत एयरपोर्ट प्रबंधन ने लगभग काम पूरा कर लिया है जिससे लोगों को बहुत पहले एयरपोर्ट आने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
नयी तकनीक से लैस होगा एयरपोर्ट
इनलाइन बैगेज स्क्रीनिंग सिस्टम लागू होने से एयरपोर्ट को नयी तकनीक युक्त किया जायेगा. स्क्रीनिंग के लिये पहले लगेज मल्टीलेवल नये सिस्टम में स्क्रीनिंग की जायेगी. यहां लगेज को 360 डिग्री पर दिखाया जाता है. जिससे जांच सरल होगा. ऐसे करने से एक घंटे में पंद्रह सौ के करीब स्क्रीनिंग संभव है. जबकि वर्तमान स्क्रीनिंग सिस्टम से हजार के करीब जांच होती है. ऐसे में यात्रियों को सुगम और सरल यात्रा का लाभ मिल सकेगा.