Breaking
Fri. Dec 27th, 2024

लातेहार सदर थाना क्षेत्र के केंदवाही गांव में शनिवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस मारपीट में चार लोग जख्मी रूप से घायल हो गए

सभी घायल अपने खेत में बादाम कोड़ रहे थे कि दूसरे पक्ष ने टांगी से हमला कर दिया

लातेहार : जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, चार लोग घायल
लातेहार:

लातेहार सदर थाना क्षेत्र के केंदवाही गांव में शनिवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस मारपीट में चार लोग जख्मी रूप से घायल हो गए।
घायलों में केंदवाही निवासी सुखमनी देवी पति बिकु उरांव उम्र (55) वर्ष, बिकु उरांव पिता लल्लू उरांव उम्र (65) वर्ष, रंजीत उरांव पिता बिकु उरांव उम्र (20) वर्ष, सुनीता कुमारी पिता बिकु उरांव उम्र (23) वर्ष का नाम शामिल है।

सभी घायलों का उपचार सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सालखु चंद्र हांसदा के देखरेख में किया जा रहा है।

सुखमनी देवी व बिकु उरांव ने थाना में आवेदन देकर बताया कि हमलोग अपने खेत में बादाम कोड़ रहे थे। इसी दौरान केंदवाही गांव निवासी भालदेव उरांव, बुद्धी उरांव, चिंता देवी, कुलेसर उरांव, बिंदेश उरांव, कुलेंद्र उरांव, महेश्वर उरांव, बुदे उरांव मेरे खेत में आकर गाली-गलौज करते हुए टांगी से मारपीट कर घायल कर दिए। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सभी घायलों ने इसकी लिखित सूचना लातेहार थाना को देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने घायलों को उपचार कराकर वार्ड में भर्ती कराया।

वहीं घटना की सूचना कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष साजन कुमार को मिलते ही सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों को ईलाज करवाकर आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

इस संबंध में पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि मारपीट को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Post