Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

महुआडांड़ के दुरुप पंचायत के दुरुप गांव में पिछले 6 माह से दो ट्रांसफार्मर खराब, लोग अंधेरे में रहने को है बेबस।

महुआडांड़ प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत दुरुप के दुरुप गांव में लगा ट्रांसफार्मर पिछले 6 माह से खराब पड़ा हुआ है इसका सुध लेने वाला कोई नहीं है। इसकी जानकारी देते हुए दुरुप गांव के यहीया अंसारी सफरूल अंसारी, प्रसाद यादव, नसीम अंसारी, कलीमुल्लाह अंसारी, विपिन मुंडा, शिव शंकर यादव, अनीता खलखो, सुखमईन देवी, आरती देवी, उर्मिला देवी आदि लोगों ने बताया कि हमारा गांव प्रखंड मुख्यालय से बहुत दूर है और हम सभी को अंधेरों का सामना करना पड़ रहा है।दुरूप गांव के में दो ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। जोकि पिछले 6 माह पूर्व ही दोनों ट्रांसफार्मर खराब हो चुकी है। इस गांव में लगभग 85 घरों की आबादी है और लगभग सभी कनेक्शन धारी हैं। इसके बावजूद भी यहां पर खराब पड़े ट्रांसफार्मर को नहीं बदला जा सका है। खराब पड़े ट्रांसफार्मर के संबंध में हम लोगों के द्वारा बिजली विभाग को आवेदन दिया गया है। परन्तु अभी तक दूसरा ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है। जिसके कारण हम लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। बिजली नहीं रहने से खासकर बच्चों को पठन-पाठन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है साथ ही सुदूरवर्ती जंगल क्षेत्र रहने के कारण यहां पर जानवरों का भी भय बना रहता है। हम सभी ग्रामीण बिजली विभाग से मांग करते हैं कि जो दोनों ट्रांसफार्मर खराब है उसे जल्द से जल्द बदल कर दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया जाए ताकि हम लोगों को बिजली की सुविधा उपलब्ध हो सके।

Related Post