लातेहार : हेरहंज प्रखण्ड क्षेत्र के तासु पंचायत अंतर्गत हुन्ड्रा ग्राम में शुक्रवार की रात जंगली हाथियों ने खेलावन राम के घर पर हमला कर तोड़-फोड़ किया। इस दौरान हाथियों ने घर में रखे करीब दो क्विंटल मक्का खाया और बर्बाद किया।
भुक्तभोगी खेलावन राम ने बताया कि विगत 02 जून व 06 जून को भी हाथियों ने मेरे घर पर हमला कर तोड़ फोड़ किया था। तब से हम पूरा परिवार बगल के नवादा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में रात गुजारते हैं।
घटना के बाद प्रखण्ड के प्रखंड विकास पदाधिकारी व हेरहंज मुखिया गांव पहुंच कर घटना की जानकारी ली। उनके आदेश के बाद से ही परिवार के साथ नवादा गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र में रात गुजारते हैं।
उन्होंने बताया कि वन पदाधिकारी बालूमाथ को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। लेकिन आज तक किसी तरह का कोई मुआवजा नहीं मिला और न हीं आवास। आखिर इस तरह हमलोग पूरे परिवार कब तक आंगनबाड़ी केंद्र में रहें। शुक्रवार की रात तीसरी बार हाथियों के हमले से दुखी खेलावन राम ने वन विभाग कर्मियों से न्याय की गुहार लगाई है।