Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

हल्दीपोखर सप्ताहिक हाट में 2 पॉकेट मार को कव्वाली पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

 

 

कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर साप्ताहिक हाट से शनिवार को दो पाकेटमार को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।हिरासत में लिए पाकेटमार आरोपी का नाम  मानव चौधरी व बदरी चौधरी है। दोनों जमशेदपुर स्टेशन क्षेत्र के आसपास हैं। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि हल्दीपोखर साप्ताहिक हाट में मुर्गा व्यवसायी बिजय बागती मुर्गा हाट में भीड़ में मुर्गा खरीद रहा था। इस दौरान उसके पैंट के पाकेट में रखे 10 हजार रुपए आरोपी मानव चौधरी ने निकाल लिया तथा रुपये को दूसरे साथी को दे दी। बिजय ने पाकेट में हाथ डालते ही पाया कि रुपए गायब है। घटना स्थल पर ही उपस्थित एक ग्रामीण ने बिजय को बताया कि मानव चौधरी ने पाकेट से रुपए निकाले। जानकारी होते ही मौके से भागने की फिराक में था,लेकिन इससे पहले बिजय ने उसे पकड़ लिया।घटना की सूचना कोवाली थानाप्रभारी अमित कुमार रविदास को दिया। सूचना पाते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे व कथित पाकेटमार मानव को हिरासत में ले लिया। मानव से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बदरी चौधरी नामक युवक का साथ होने की जानकारी दी। बदरी को घटनास्थल से दूर मोदी पेट्रोल पंप के पास हिरासत में लिया गया। समाचार लिखे जाने तक दोनों के पास से रुपये बरामद नहीं हो पाया है।

 

Related Post