Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

जांच के दौरान 48 घंटे के अंदर मामला का खुलासा

पोटका थाना क्षेत्र के तिरीलडीह में वेंटीलेटर तोड़कर, वैलिडेटर के रास्ते से दुकान में प्रवेश कर 10 मोबाइल हैंडसेट, हेडफोन, चार्जर एवं मिट्टी का गुल्लक में जमा किया गया ₹4000 अज्ञात अपराधियों द्वारा चोरी कर लिया गया था | इस संदर्भ में पोटका थाना कांड संख्या 50 /2021 के तहत वादी ललित कुमार सरदार द्वारा दर्ज कराया गया था | इसी के आलोक में पोटका थाना के प्रभारी श्री रवीन्द्र मुंडा द्वारा जांच की गई, प्रभारी द्वारा जांच के दौरान 48 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए मोबाइल सेट 8, हेडफोन 6, चार्जर 1, यूएसबी केबल 1, ब्लूटूथ 1, लोहे का रॉड 1, पलास 1, पाना 2, रेंज 2 आदि को बरामद करने में सफलता हासिल की है इस संबंध में चारों अभियुक्तों में राजेश पात्रों, उपेंद्र पात्रों एवं दो अन्य नाबालिग शामिल है |

Related Post