Breaking
Fri. Jan 3rd, 2025

लातेहार : बारियातू टीओपी अंतर्गत अमरवाडीह पंचायत के दो अलग-अलग स्थानों से रविवार की रात चोरों ने एक मोरटसाकिल व एक साइकिल की चोरी कर ली।

लातेहार : बारियातू टीओपी अंतर्गत अमरवाडीह पंचायत के दो अलग-अलग स्थानों से रविवार की रात चोरों ने एक मोरटसाकिल व एक साइकिल की चोरी कर ली।

जानकारी के अनुसार उपरकुरहा निवासी रंजित गंझु की मोटरसाकिल व रैहीया ग्राम निवासी महेंद्र लोहरा के साइकिल चोरी हो गई। पीड़ितों ने बालुमाथ थाना में आवेदन देकर इस संबंध में मामला दर्ज कराया है।

जानकारी देते हुए पीड़ित रंजित गंझु (सोनु) ने बताया कि हर रोज की तरह बीते रात भी मै अपनी बाइक पैशन प्रो घर के बरामदा मे खडा़ किया था। सोमवार कीसुबह देखा तो बाइक गायब थी। बाइक गायब होने पर आस पास के क्षेत्र में काफी खोज बिन किया पर कुछ पता नहीं चला। इसके बाद बालुमाथ थाना में आवेदन देकर बाइक चोरी हो जाने का मामला दर्ज कराया।

वही रहैया ग्रामीण पक्की सड़क के किनारे महेंद्र लोहरा के घर में खड़ी साइकिल को भी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई।

Related Post