जमशेदपुर के बहुचर्चित समाजसेवी श्रीमती आल्पना भट्टाचार्य जिन्होंने अपने पूरे जीवन महिलाओं के उत्थान के लिए,समाज में रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने हेतु, रक्तदान शिविर प्रायोजित करने एवं धरातल पर रह रहे वैसे पीड़ित एवं असहाय लोगों के लिए निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान करते रहे.अपनी बढ़ती उम्र में भी,इस भीषण महामारी के संकट के समय यानी कोरोना काल में,अपने और अपने परिवार की चिंता छोड़ जिस तरह से समाज के लिए अपनी सेवाएं प्रदान की है,इसके लिए पूरा जमशेदपुर शहर उनके हर एक कार्यों की अपने दिल में समाये रखेंगी.भले ही कुछ माह बाद हम सबों से दूर यानी जमशेदपुर से विदा लेते हुए दिल्ली प्रस्थान कर जाएगी,परंतु उनके द्वारा किया गया अतुलनीय कार्य को प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन,जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं शहर के कई संस्था हमेशा याद करती रहेगी.उनके शहर में ना रहने से जहां हम सबों को उनकी कमी हमेशा खलेगी,इसीलिए आज उनके द्वारा समाज के लिए किया गया अतुलनीय योगदान हेतु आज उन्हें शॉल ओढ़ाकर,फुलो का गुलदस्ता के साथ अभिनंदन करते हुए एक प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.एवं साथ ही साथ भगवान से उनका हमेशा स्वस्थ रहने की कामना करते हुए मंगल कामना के साथ दीर्घायु कामना हेतु प्रार्थना किया गया. इस आशा के साथ की सदैव उनका आशीर्वाद जमशेदपुर शहर के हर एक संस्था एवं शहर के लोगों के ऊपर बना रहेगा.इस शुभ घड़ी जमशेदपुर ब्लड बैंक के जी.एम.श्रीमान संजय चौधरी जी,डॉक्टर निर्जला, तकनीशियन श्रीमती सूर्यमणि टूडू,श्रीमान रवि कुमार पात्रो, जाने-माने समाजसेवी श्रीमान अमिताभ चटर्जी,प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार,कुमारेस हाजरा एवं बंगबंधु संस्था से श्रीमान राजेश रॉय. उपस्थित रहे