Breaking
Fri. Dec 27th, 2024

पर्व त्यौहार के इस समय में भी सरकार द्वारा रविवार को अनलॉक नहीं किया गया तथा समय रात्रि 8:00 बजे तक को भी नहीं बढ़ाया गया

Vijay Anand munka

पर्व त्यौहार के इस समय में भी सरकार द्वारा रविवार को अनलॉक नहीं किया गया तथा समय रात्रि 8:00 बजे तक को भी नहीं बढ़ाया गया सिंहभूम चेंबर लगातार 15 दिनों से इस बात के लिए सरकार से आग्रह कर रहा है परंतु सरकार द्वारा अभी तक इस विषय में कोई भी राहत प्रदान नहीं की गई है । जिससे खुदरा व्यापारी विशेषकर आभूषण विक्रेता, कपड़ों के विक्रेता, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स, इलेक्ट्रिकल गुड्स के विक्रेता, हार्डवेयर पेंट, फुटवियर खुदरा व्यापारी बुरी तरह प्रभावित है ।

इन व्यापारियों के अनुरोध पर इस विषय पर एक बैठक सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अंतर्गत चेंबर भवन में आज सोमवार 25/10/2021 को संध्या 4:30 बजे आहूत की गई है । आपसे निवेदन है कि इस बैठक में शामिल होय ।

विजय आनन्द मूनका, अध्यक्ष

मानव केडिया,

मानद महासचिव

Related Post