नेतरहाट थाना के ग्राम आधे निवासी फुलेश्वर किसान पिता छुन्दूर किसान के द्वारा नेतरहाट थाना में आवेदन देकर दो लोगों पर अपने ससुर बिफन किसान का हत्या को लेकर 21 अक्टूबर को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर संज्ञान लेकर तत्परता दिखाते हुए हुए नेतरहाट थाना प्रभारी दिवाकर दुबे के नेतृत्व में नेतरहाट थाना पुलिस के द्वारा छापामारी अभियान चलाकर ग्राम आधे से दोनों हत्या के आरोपी खुदी महतो व मुनेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया गया है। ज्ञात हो कि खुदी महतो नेतरहाट थाना क्षेत्र के ग्राम आधे का रहने वाला है वहीं मुनेश्वर यादव गुमला जिले के बानालात के के पास गोबर शैला का रहने वाला है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नेतरहाट थाना प्रभारी दिवाकर दुबे ने बताया कि हत्या को लेकर 21 अक्टूबर को आवेदन मिला था कि ग्राम आधे में 20 अक्टूबर को दो व्यक्ति खुदी महतो व मुनेश्वर यादव केे द्वारा बिफन किसान की हत्या कर दी गई। आवेदन पर कार्रवाई करते हुए छापामारी अभियान चलाकर ग्राम आधे से हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और दोनों को लातेहार जेल भेज दिया गया है।